कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा हिन्दू धर्म और हिंदुत्व में फर्क बताए जाने के बाद कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर (Mani Shankar Aiyar) ने भी हिंदुत्व के मुद्दे पर मोदी सरकार (Modi Sarkar) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, सत्ता में बैठे लोगों के लिए सिर्फ 80 फीसदी लोग ही असली भारतीय है, जबकि हमारी नजर में सब भारतीय हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) से ज्यादा भारत की विविधता को किसी ने नहीं समझा।